
फोटो: Tarunmitra
अमेरिका में मिला दो सिर और छह पैरों वाला दुर्लभ कछुआ डॉक्टरों ने 'मैरी' और 'एस्ले' रखा नाम
अमेरिका में एक विचित्र नवजात कछुआ मिला है जिसके छह पैर और दो सिर हैं। वाइल्ड लाइफ सेंटर में कछुए की निगरानी करने वाले चिकित्सकों ने दो सिर के साथ पैदा होने वाली दुर्लभ स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए इसको 'बाईसेफली' स्थिति बताया है। चिकित्सकों ने कछुए के द्वारा पानी में अलग-अलग समय पर सिर ऊपर निकालने के साथ ही प्रत्येक सिर द्वारा तीन पैरों को नियंत्रित करने की भी जानकारी दी है।