
फोटो: South China Morning Post
अमेरिका ने भारत भेजी 10 लाख कोरोना रैपिड टेस्टिंग किट
अमेरिका की ओर से भारत को 10 लाख रैपिड टेस्टिंग किट भेजी गई है। यह टेस्टिंग किट महज पंद्रह मिनट में कोविड टेस्ट का सटीक परिणाम देती है। बता दें, साढ़े छह लाख टेस्टिंग किट आईसीएमआर को दे दी गयी है। इसके अलावा अमेरिका से एक लाख 25 हजार वायल रेमडेसिविर,1500 ऑक्सीजन सिलेंडर, 550 मोबाइल ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर और एक बड़ा ऑक्सीजन कंस्ट्रेशन सिस्टम भारत लाया गया है। भारत ने अमेरिका से रेमडेसिविर और ऑक्सीजन भेजने की भी मांग की थी।