
फ़ोटो: Intresting Engeenering
अमेरिका ने किया हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण, रूस-चीन को देगा टक्कर
अमेरिका ने एक नई हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया है। अमेरिका की यह नई मिसाइल ध्वनि की गति से पांच गुना तेज उड़ान भरने में सक्षम है। खास बात यह है कि अमेरिका ने यह मिसाइल परीक्षण ऐसे वक्त पर किया है, जब चीन और रूस इसे और उन्नत बना रहे हैं। यह जल, थल और हवा से परीक्षण किया जा सकेगा। अमेरिका की वायुसेना ने कहा कि उसने एक AGM-183A हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है।