
फोटो: The Indian Express
अमेरिका ने लिया काबुल एयरपोर्ट बम धमाके का बदला
अफगानिस्तान में अगस्त 26 को काबुल एयरपोर्ट पर हुये आत्मघाती हमले का बदला अमेरिकी सेना ने ले लिया है। अमेरिकी सेना ने ISIS-K के नांगरहार ठिकाने पर ड्रोन से एयरस्ट्राइक की है। दावा किया जा रहा है कि, काबुल बम धमाके के मुखिया को भी इस एयरस्ट्राइक में मार दिया गया है। काबुल एयरपोर्ट पर फिर से हमले की संभावना है। इसके लिए अमेरिकी सेना ने लोगो को वहां से हटने को कहा है।