
फ़ोटो: Hindustan Times
अमेरिकी सिंगर जस्टिन बीबर का भारत में होगा कांसर्ट, अक्टूबर 18 को देंगे दिल्ली में परफॉर्मेंस
पॉप स्टार सिंगर जस्टिन बीबर भारत में लाइव परफॉर्म करने जा रहे हैं। आने वाले अक्टूबर 18 को देश की राजधानी दिल्ली में स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में जस्टिन बीबर परफॉर्मेंस देंगे। ऑनलाइन टिकट बुकिंग ब्रांड BookMyShow ने मंगलवार को जस्टिन बीबर के इस कंसर्ट की घोषणा की है। टिकट के प्राइज की बात करें तो इसकी शुरुआत चार हजार रुपयों से होगी जो सबसे बेसिक कैटेगरी का टिकट होगा जिसके बाद टिकट की कीमत 37 हजार 500 तक पहुंचेगी।