
फोटो: The White House
अमेरिकी सरकारी वेबसाइटों का भारतीय भाषाओं में होगा अनुवाद
अमेरिका की कई सरकारी वेबसाइटों का अब भारतीय भाषाओं में अनुवाद किया जाएगा। राष्ट्रपति आयोग ने व्हाइट हाउस और अन्य संघीय एजेंसियों की वेबसाइट का अनुवाद करने की सिफारिश की है। ये अनुवाद एशियाई-अमेरिकी तथा प्रशांत क्षेत्र के लोगों की भाषाओं में होगा। इसमें हिंदी, गुजराती और पंजाबी भाषा शामिल है। ये सुझाव इस महीने की शुरुआत में किया गया है। इस सिफारिश को माना जाए तो अहम दस्तावेज, डिजिटल सामग्री का अनुवाद होगा।