
फोटो : NDTV
अमेरिकी स्टडी का दावा, 130 साल तक हो सकेगी इंसान की उम्र
अमेरिका स्थित वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने दावा किया है कि सदी के अंत तक इंसान की उम्र 130 साल तक हो सकती है। इंसान की औसत उम्र निकालने के लिए यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने अंतरराष्ट्रीय डाटा का इस्तेमाल किया है। ये डाटा जर्मनी के मैक्स प्लैंक संस्थान ने मुहैया करवाया है। रिसर्च में सामने आया कि आने वाले सालों में इंसान की उम्र में बढ़ोतरी होगी। सदी खत्म होते होते यानी 70-80 सालों में व्यक्ति 120-130 साल तक जी सकेगा।