
फोटो: News Medical
अमीर देशों ने लगवाई कुल वैक्सीन की आधी खुराक, गरीब देश तरस रहे
वॉशिंगटन पोस्ट की एक अध्ययन के अनुसार कुल वैक्सीन का 48% डोज अमीर देशों ने लगवाया और कई गरीब देशों के पास वैक्सीन की एक भी खुराक नहीं है। जिसका मतलब अन्य 84 प्रतिशत देश के लोगों के लिए मात्र 52 प्रतिशत वैक्सीन डोज ही बची है | वहीं ड्यूक यूनिवर्सिटी के ग्लोबल हेल्थ सेंटर की एक अध्ययन के अनुसार 92 गरीब देश 2023 से पहले अपनी आबादी के 60% का वैक्सीनेशन भी नहीं करा पाएंगे।