
फ़ोटो; FineTo Shine
अमिताभ बच्चन ने करवाई मोतियाबिंद की सर्जरी, रिपोर्ट का दावा
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी तबियत बिगड़ने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसके बाद से ही उनके फैंस परेशान थे। हालांकि,बॉलीवुड हंगामा पॉर्टल की माने तो उन्होंने मोतियाबिंद की सर्जरी करवाई है और 24 घण्टों में घर वापिस आ रहें है। आपको बता दें कि फरवरी 27 को अमिताभ बच्चन ने ब्लाग किया था जिसमे लिखा था-"मेडिकल कंडीशन..सर्जरी..लिखने में असमर्थ." पिछले साल बिग बी कोरोनावायरस की चपेट में आए थे, जहां वह बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या के साथ अस्पताल में भर्ती हुए थे।