
फोटो: WWF
अन्य टेस्ट्स के मुकाबले बेहतर तरीके से कोरोना संक्रमण का पता लगाने में सक्षम ‘स्निफर डॉग्स’
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक फ़्रांस में किए गए एक अध्ययन में विशेषज्ञों ने पाया कि कुत्ते अपने सूंघने की शक्ति से 97 फीसदी तक संक्रमण के मामलों का पता लगा सकते हैं। यह अध्ययन फ़्रांस के अल्फ़ोर्ट स्थित नेशनल वेटरनरी स्कूल में मार्च 16 से अप्रैल 9 के बीच 335 चयनित लोगों पर किया गया। अध्ययन में विशेषज्ञों ने पाया कि प्रशिक्षित कुत्ते संक्रमितों और गैर संक्रमितों के बीच मिनटों में अंतर करने में सक्षम पाए गए।