
फ़ोटो: the hans india
आंध्रप्रदेश के अमलापुरम में भड़का दंगा, कोनसीमा जिले का नाम बदलने को लेकर बवाल
आंध्रप्रदेश के कोनसीमा जिले के नाम बदलने के प्रस्ताव की खिलाफत करते हुए लोगों ने अम्लापुरम में जमकर हिंसक प्रदर्शन किया है जिसके बाद क्षेत्र में दंगा भड़क गया है और पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा है। जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने कई सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया है जिसमें मुख्य रूप से पुलिस थाने पर पथराव भी किया है और परिवहन मंत्री पी विश्वरूप के घर को निशाना बनाकर आग लगा दी है।