
फोटो: Financial Express
आंध्रप्रदेश में मिला 15 गुणा अधिक खतरनाक कोरोना का नया स्ट्रेन N440K
भारत में अब नया कोरोना स्ट्रेन N440K पाया गया है जो कि मौजूदा स्ट्रेन से 15 गुणा अधिक खतरनाक है। भारत में अब तक कोरोना के 5 नए वेरिएंट मिल चुके हैं। आंध्रप्रदेश के कुरनूल में मिला यह नया स्ट्रेन 15 गुणा अधिक तेजी से आबादी के एक खास हिस्से को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। बताया जा रहा है की कोरोना का A2a प्रोटोटाइप स्ट्रेन जो दुनियाभर में फैला हुआ है यह स्ट्रेन उससे भी बेहद खतरनाक है।