
फोटो: Hayat News
अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस: मरीजों को हिम्मत देने से जल्द मिलेगी राहत
नर्स सुमन सुषमा के अनुसार बीमारी की दहशत को दूर करने के लिए सकरात्मकता आवश्यक है। सुमन ने बताया कि" कई बार मरीज के दवाई न खाने पर वह उनको डांटती हैं। वे पिछले 40 साल से मरीजों की सेवा कर रही है और कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों का उपचार किया है "। वे मानती हैं कि मरीज दूसरी बीमारी होने के बावजूद कोरोना समझकर डर जाते हैं लेकिन उनकी देखभाल नर्स का कर्तव्य है।