
फोटो: Hindustan Times
अंतरिक्ष में मौजूद गैलेक्सियों के मरने के पीछे की वजह आई सामने
एस्ट्रोफिजकल जर्नल सप्लीमेंट सीरीज के अगले अंक में सर्वे प्रकाशित होगा। इस सर्वे से तारों के निर्माण की प्रक्रिया को बेहतर तरीके से जानने की कोशिश हुई। सर्वे के राइटर टोबी ब्राउन की मानें तो गैलेक्सी अपने वातावरण के कारण मरती जा रही है। ये सर्वे 51 गैलेक्सी पर हुआ जिसमें सामने आया कि इनका वातारण इतना अधिक गर्म था कि ये गैलेक्सी में तारों के बनने की प्रक्रिया को रोकने में सक्षम है।