
फोटो: Aajtak
अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में उगाई जायेगी सरसों और अमारा जैसी सब्जियाँ
स्पेस स्टेशन पर जाने वाले एस्ट्रोनॉट्स के लिए हाल ही में पाक चोई और अमारा सरसों जैसी सब्जियां भेजी गई है, जिसे अब अंतरिक्ष पर उगाने की तैयारी चल रही है। अगर यह सब्जियां अंतरिक्ष स्टेशन पर उगती हैं तो भविष्य में मंगल और चांद पर जाने वाले मिशन में मदद मिलेगी। नासा ने इसकी फोटो ट्वीटर पर शेयर की है। वहीं स्पेस स्टेशन पर उगाई जाने वाली सब्जियों को Veg-03K और Veg-03L नाम दिए गए हैं।