
फ़ोटो: NDTV
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी की अवधि बढकर हुई 31 मार्च
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने ट्विटर के माध्यम से बताया कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध को 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है। बता दें कि पहले यह पाबंदी फरवरी 28 तक लागू थी। कोरोना महामारी के चलते पिछले साल अंतराराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया गया था। हालांकि DGCA ने इसके साथ यह भी कहा कि विशेष परिस्थितियों में चुनिंदा मार्गों पर उड़ानों को अनुमति दी जा सकती है।