
फोटो: India TV News
अपने हवाई क्षेत्र में चीनी 'जासूसी' गुब्बारे पर अमेरिका ने दर्ज कराया कड़ा विरोध; ब्लिंकन ने रद्द की बीजिंग यात्रा
संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस) ने तीन बसों के आकार के चीन के 'जासूसी' गुब्बारे को अमेरिका के हवाई क्षेत्र के ऊपर मंडराते हुए देखे जाने के बाद चीन के साथ कड़ा विरोध दर्ज कराया है। इसी के मद्देनज़र विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की बीजिंग यात्रा रद्द कर दी गई। व्हाइट हाउस के अनुसार, वह शुक्रवार रात (3 फरवरी) को चीन के लिए रवाना होने वाले थे, जो कई वर्षों में किसी शीर्ष अमेरिकी राजनयिक की चीन की पहली यात्रा होती।