
फ़ोटो: Zeenews.in
अपने उपर फेंकी गई काली स्याही को राकेश टिकैत ने बताया साजिश, जांच की भी की मांग
कर्नाटक की सभा में अपने उपर फेंकी गई काली स्याही को किसान नेता राकेश टिकैत ने कर्नाटक सरकार की सुरक्षा विफलता और साजिश करार दिया है। मामले की जानकारी देते हुए टिकैत ने कहा की हम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तभी कुछ लोग आए और माइक उठाकर हमें मारने लगे। वहीं,हमलावर शख्स को टिकैत समर्थकों ने पकड़ लिया है और जानकारी है की आरोपी हमला करते हुए मोदी मोदी के नारे भी लगा रहा था।