
फोटो: Janta TV
अपनी एक्टिंग से "गदर" मचाने वाले अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन
बॉलीवुड अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है। उनके निधन की सूचना फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने दी है। उनका निधन अगस्त तीन को हुआ है। मिथिलेश ने बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में काम किया है। वो कोई मिल गया, अशोका, गदर, रेडी जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रहे। मिथिलेश थियेटर में भी काफी सक्रिय थे। उनके निधन से बॉलीवुड और उनके फैंस में गम का माहौल है।