
फ़ोटो: Indian express
अफ़गानी राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ पीएम मोदी की वर्चुअल बैठक, अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच फरवरी 9 के दिन वर्चुअल बैठक होगी। इस बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर व अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद हनीफ अतमर भी मौजूद रहेंगे। वहीं, बैठक में शहतूत डैम प्रोजेक्ट, काबुल के पानी की समस्या व आतंकवाद जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इस बैठक में शहतूत डैम प्रोजेक्ट को लेकर करार हो सकता है जिसकी लागत करीब 286 मिलियन डॉलर बताई जा रही है।