
फ़ोटो: Jagran.com
अफ़ीम तस्कर गैंग का खुलासा, कैडबरी चॉकलेट के रैपर में बेचते थे अफीम
मध्यप्रदेश की बैतूल पुलिस ने जिले में अफीम तस्कर गैंग का खुलासा किया है जो कैडबरी चॉकलेट के रैपर में अफीम भरकर बेचते थे। गिरफ्तार तस्करों में मुख्य आरोपी मगसिंह राजपुरोहित व सुरेश पवार के पास से पुलिस ने कुल 5 किलो 600 ग्राम अफीम बरामद की है जिसकी बाजार में कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है। जानकारी देते हुए बैतूल पुलिस एसपी सिमाला प्रसाद ने कहा कि सूचना के बाद चेकिंग की जा रही थी, जिसमें एक इनोवा कार में कार्टून के अंदर चॉकलेट के रैपर में अफीम बरामद की गई।