
फोटो: The Hans India
Apple TV पर आने वाली पहली बॉलिवुड फिल्म बनी सलमान खान की 'राधे'
सलमान खान की फिल्म 'राधे' Apple TV पर आने वाली पहली बॉलिवुड फिल्म है। ऐपल के जरिए इस फिल्म को विश्व भर के 65 देशों में देखा जा सकेगा। नेगेटिव रिव्यु और IMDb पर खराब रेटिंग्स के बावजूद फिल्म का क्रेज़ बना हुआ है। फिल्म के मेकर्स, इस फिल्म को अन्य प्लैटफॉर्म्स के जरिए 100 से अधिक देशों में प्रसारित करना चाहते हैं। यह सलमान की पहली फिल्म है जो ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज हुई है।