
फोटो: Central Banking
आरबीआई ने खोला खजाना, केंद्र सरकर को मिलेंगे 99,122 करोड़ रुपये
मई 21 को रिजर्व बैंक ने केन्द्रीय बोर्ड की बैठक में केंद्र सरकार को 99,122 करोड़ रुपये देने का निर्णय लिया है। यह रुपये जुलाई 2020 से मार्च 31, 2021 तक नौ महीनों के लिए दिए गए है। इस मीटिंग में बोर्ड के कामकाज पर चर्चा हुई, और बोर्ड की वार्षिक रिपोर्ट और अकाउंट्स को भी मंजूरी दी गई। इस दौरान बोर्ड ने अपने लेख वर्ष को बदलकर अप्रैल से मार्च कर दिया, जो पहले जुलाई से जून था।