
फोटो: The Times of India
आरएसएस की दशहरा रैली में बदलेगी 97 सालों की परंपरा, महिला चीफ गेस्ट लेंगी हिस्सा
आरएसएस की दशहरा रैली इस बार बेहद खास होने वाली है क्योंकि 97 वर्षों की परंपार को तोड़ते हुए इस वर्ष मुख्य अतिथि के तौर पर रैली में महिला शामिल होंगी। इस वर्ष मुख्य अतिथि के तौर पर दो बार एवरेस्ट पर्वत को फतह करने वाली पहली महिला संतोष यादव को आमंत्रित किया गया है। बता दें कि दशहरा रैली का कार्यक्रम इस बार नागपुर के रेशमबाग मैदान में आयोजित होगा।