
फोटोः Uttam Hindu
आर्यन ड्रग्स केस से जुड़ा गवाह प्रभाकर सईल अपने हलफनामे से मुकरा
एनसीबी ने एनडीपीएस कोर्ट में अक्टूबर 25 को आर्यन ड्रग्स केस से जुड़े गवाह प्रभाकर सईल के मुकरने की जानकारी दी है। NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और NCB के वकील NDPS द्वारा कोर्ट में दो एफिडेविट फ़ाइल किया गया है। एक एफिडेविट में NCB ने पंच के मुकरने के बारे में कहा है और दूसरे में जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े द्वारा खुद पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है।