
फोटो: Gulf News
आर्यन खान ड्रग्स केस में सामने आया उभरती हुई अभिनेत्री का नाम
आर्यन खान ड्रग्स केस में अब एक नई उभरती हुई अभिनेत्री का नाम सामने आया है। आर्यन खान ने अभिनेत्री से बात की थी, जिसकी चैट एनसीबी को मिली हैं। इस चैट में दोनों के बीच नशे के संबंध में बात हुई है। एनसीबी ने ये चैट अदालत को भी सौंपी है। हालांकि अभी तक इस अभिनेत्री के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। बता दें कि आर्यन खान की जमानत याचिका पर अक्टूबर 20 को सुनवाई होनी है।