
फोटो: News Live TV
असम विधानसभा में 2 भाजपा विधायकों ने ली संस्कृत में शपथ
असम में 15वीं विधानसभा के 3 दिवसीय सत्र के पहले दिन 126 विधायकों ने विधायक पद की शपथ ली। इसमें 2 भाजपा विधायकों द्वारा देवभाषा संस्कृत में शपथ ली गयी। यह शपथ प्रोटेम स्पीकर के रूप में असम गण परिषद के नेता और पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री फणी भूषण चौधरी ने दिलाई है। भाजपा विधायक जयंत मल्ल बरुवा दूसरी बार नलबाड़ी से विधायक बने हैं और डॉ अमिय भुइयां ने बिहपुरी निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार निर्वाचित हुए हैं।