
फोटो: NixonJoseph1708 Twitter
अस्पताल की फर्श साफ़ करते दिखे मिज़ोरम के मंत्री आर लालज़िरलैना
सोशल मीडिया पर मिजोरम के बिजली विभाग मंत्री आर लालज़िरलैना का एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो ज़ोरम मेडिकल कॉलेज के फर्श की सफाई करते दिख रहे हैं। इस अस्पताल में उनकी पत्नी और बेटे के साथ उनका कोविड-19 का इलाज चल रहा है। पीटीआई-भाषा को उन्होंने ने बताया कि "फर्श पोंछने के पीछे मेरा मकसद नर्सों या डॉक्टरों को शर्मिंदा करना नहीं था, बल्कि मैं दूसरों को शिक्षित और नेतृत्व करना चाहता हूं।"