
फ़ोटो: first post
आतंकियों के डर से पलायन कर रहे हैं कश्मीरी पंडित, लगभग 100 परिवारों ने छोड़ा कश्मीर
कश्मीर के कुलगाम में हुई हिन्दू शिक्षक की हत्या के बाद एक बार फिर घाटी से कश्मीरी पंडितों का पलायन शुरू हो गया है। बारामूला में एक कश्मीरी पंडित कॉलोनी के अध्यक्ष अवतार कृष्ण भट ने जानकारी दी है कि शिक्षक की हत्या वाली घटना से बाद से अब तक करीब 150 परिवार पलायन कर चुके हैं और जो बचे हैं वो बस सरकार के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि उपराज्यपाल ने कश्मीरी पंडितों को विस्थापन का आश्वासन दिया है।