
फ़ोटो: Getty images
आतंकवाद को लेकर भारत ने यूएनएससी में दी कड़ी प्रतिक्रिया, पाक का किया पर्दाफाश
आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान को भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में खरी-खोटी सुनाई है। पाकिस्तान पर अफ़गानिस्तान में शांति प्रक्रिया भंग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस्लामाबाद, अल-कायदा, इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक और लेवंत जैसे आतंकी समूहों के जरिए ‘पाक’ हिंसक हमलों को अंजाम दे रहा है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले टीएस तिरुमूर्ति ने सोशल मीडिया के जरिये आतंकी बन रहे युवाओं को लेकर भी अपनी बात रखी व पाक पर जमकर निशाना साधा।