
फोटोः Newsnow
आतंकवादियों ने की कश्मीरी पंडित और सिख शिक्षक की हत्या: श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के सैदपोरा में अक्टूबर 7 की सुबह को आतंकवादियों द्वारा कश्मीरी पंडित और सिख टीचर की हत्या कर दी गई। इससे पहले अक्टूबर 5 को आतंकवादियों ने श्रीनगर की मशहूर फार्मेसी के मालिक माखनलाल बिंदरू की गोली मारकर हत्या कर दी थी। माखनलाल बिंदरू की उम्र 68 वर्ष थी एवं वह 1990 के दशक में भी कश्मीर में ही थे। पिछले एक सप्ताह में आतंकवादियों द्वारा श्रीनगर के लगभग 7 नागरिकों की हत्या की गई है।