
फोटो: Zee News
अतुल सभरवाल की फिल्म बर्लिन में नज़र आएंगे अपारशक्ति खुराना
बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से सबको दीवाना बनाने वाले अभिनेता अपारशक्ति खुराना बहुत जल्द फिल्म बर्लिन में बतौर हीरो नजर आने वाले हैं। फिल्म में वो डायरेक्टर अतुल सभरवाल के साथ काम करेंगे। यह पहला मौका है जब अतुल और अपारशक्ति खुराना एक साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म में अपारशक्ति को मूक और बधिरों के लिए एक सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ के रूप में दिखाया जाएगा। बर्लिन को अतुल सभरवाल जी स्टूडियोज के साथ मिलकर बनाएंगे।