
फोटो: Telegraph India
आठ साल बाद बरी हुए रेप केस के आरोपी पत्रकार तरुण तेजपाल
तहलका मैगजीन के पूर्व प्रधान संपादक तरुण तेजपाल को गोवा सेशन कोर्ट ने रेप केस में आठ साल बाद बरी कर दिया है। तरुण तेजपाल पर 2013 में उनकी महिला साथी ने लिफ्ट के भीतर यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने एफआइआर दर्ज करके तरुण तेजपाल को गिरफ्तार कर लिया था। तरुण 2014 से जमानत पर बाहर थे, लेकिन मई 21 को गोवा सेशन कोर्ट ने तरुण टेजपाल को बरी कर दिया है।