
फोटो: ESPNcricinfo
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने तोड़ा रोहित शर्मा और के एल राहुल का वर्ल्ड रिकॉर्ड
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दिसंबर 16 को खेले गए टी20 मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने शतकीय साझेदारी कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। दोनों ने सबसे अधिक यानी कुल छठी बार टी20 में शतकीय साझेदारी कर यह कारनामा किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के कप्तान रोहित शर्मा और के.एल. राहुल के नाम था, जिन्होंने ओपनिंग करते हुए पांच बार टी20 में शतकीय साझेदारी की है।