
फोटो: The National
बाबर आज़म बने अप्रैल महीने के 'आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ'
आईसीसी (ICC) ने अप्रैल माह के लिए पाकिस्तानी क्रिकेटर और कप्तान बाबर आज़म को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब दिया है। इसकी घोषणा आईसीसी ने सोशल मीडिया पर साझा की । बाबर को पिछले 3 वनडे में 228 रन, पिछले 7 टी-20 इंटरनेशनल में 305 रन के अलावा वनडे में नंबर वन बल्लेबाज बनने के कारनामें को ध्यान रखकर इस अवार्ड से नवाज़ा है। पहली बार किसी कप्तान ने यह अवार्ड प्राप्त किया है।