
फोटो: ESPNcricinfp
बाबर आजम बने वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2021
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को आईसीसी वनडे "क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2021" का खिताब मिला है। इससे पूर्व बाबर आजम सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम के कप्तान चुने गए थे। वर्ष 2021 में बाबर ने शानदार खेल दिखाया है। बीते वर्ष छह वनडे मैच खेलते हुए बाबर ने दो शतक जड़े थे। इस दौरान उन्होंने 67.50 की औसत से 405 रन बनाए थे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था।