
फोटो: Brifly News
बैंगलुरू में बना देश का पहला सेंट्रलाइज्ड एसी रेलवे स्टेशन
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर बताया कि 314 करोड़ रुपये की लागत से बना बैंगलुरू एयरपोर्ट के तर्ज़ पर देश का पहला सेंट्रलाइज्ड एसी रेलवे स्टेशन का जल्द ही उद्घाटन होने वाला है। भारत रत्न सर एम विश्वेश्वरय्याके नाम पर इस रेलवे टर्मिनल का नाम रखा गया है। इस 4200 वर्ग मीटर में फैले स्टेशन पर रोजाना 50,000 लोगों की आवाजाही होगी। इस टर्मिनल पर 7 प्लेटफॉर्म, एक फुटओवर ब्रिज और दो सबवे के अलावा एस्केलेटर्स और लिफ्ट्स है जो इन सारे प्लेटफार्म से कनेक्ट होती है।