
फ़ोटो: Google
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने जारी किए दो नए नंबर, 24 घंटे मिलेगी जानकारी
बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा ने दो नए नम्बरों को जारी किया है, जिससे आप अपने खाते की जानकरी 24/7 प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर दी जाएगी। दिए गए दो नम्बरों में से एक पर मिस्ड कॉल (84680-01111) और दूसरे पर SMS(84680-01122) के जरिये बकाया राशि की जानकारी दी जाएगी। बता दें ,केंद्र सरकार ने विजया (Vijaya) और देना (Dena) बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में मर्जर कर दिया है।