
फोटो: Today Online
बांग्लादेश के ढाका समेत अधिकतर इलाकों में गुल हुई बिजली
बांग्लादेश में अक्टूबर चार की दोपहर 2:05 बजे नेशनल पावर ग्रिड के फेल होने से पूरे देश में बिजली गुल हो गई। जानकारी के मुताबिक ट्रांसमिशन लाइन देश के पूर्वी हिस्से में जमुना नदी के जिलों में बाधित हुई है। इस कारण देश का 80% हिस्सा बिजली संकट से जूझ रहा है। इसमें ढाका, चटगांव, सिलहट, बरिसाल और मयमनसिंह डिवीजन में अंधेरा छा गया है। हालांकि बिजली विभाग के अधिकारियों को बिजली जाने के कारणों का पता नहीं चल सका है।