
फोटो: The Times of India
बायोलॉजिकल ई की कोविड 19 वैक्सीन की कीमत में आई गिरावट
दवा निर्माता कंपनी बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड ने मई 16 को अपनी कॉर्बोवैक्स दवाई की कीमत 840 रुपये से घटाकर 250 रुपये कर दी है। ये कीमत जीएसटी युक्त है। कंपनी के बयान में सामने आया कि उपयोगकर्ता को टीका लगवाने के शुल्क सहित 400 रुपये देने होंगे। बता दें कि अबतक ये टीका 990 रुपये में मिलता था, जिसकी कीमत घटाकर 400 रुपये हो गई है। कॉर्बोवैक्स वैक्सीन का इस्तेमाल मार्च से शुरू हुआ है।