
फोटो: Financial Times
बच्चों को लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन, इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए अमेरिकी कंपनियों ने मांगी मंजूरी
अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी फाइजर और बायोएनटेक ने छह महीने से पांच वर्ष तक के बच्चों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है। कंपनियों ने एफडीए के पास आवेदन किया है। एफडीए की ओर से अगर इस वैक्सीन को मंजूरी मिलती है तो बच्चों को लगाई जाने वाले ये दुनिया की पहली कोविड-19 वैक्सीन होगी। बता दें कि वयस्कों की तुलना में बच्चों को टीके का दसवां हिस्सा लगाया जाएगा।