
फ़ोटो: Citizen First
बच्चों पर 'कोवैक्सीन' क्लिनिकल ट्रायल की मांग, सरकार ने कहा पहले डेटा दिखाओ
भारत बॉयोटेक इंटरनेशनल ने राष्ट्रीय ड्रग्स नियामक सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन को एक आवेदन पत्र देते हुए अपनी कोविड वैक्सीन 'कोवैक्सीन' का बच्चों पर क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी की मांग की है। इस मांग पर समिति ने वयस्कों पर वैक्सीन के प्रभावकारिता का डेटा मांगा है। बता दें कि 'कोवैक्सीन' को भारत में वयस्कों के इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल चुकी है और यह कंपनी द्वारा पेश किए गए सुरक्षा और इम्युनोजेनेसिटी डेटा पर आधारित है। भारत बायोटेक ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के साथ मिलकर कोवैक्सीन विकसित किया है।