
फ़ोटो: Jagran.com
बडगाम: आतंकियों से मुठभेड़ में एसपीओ शहीद, शोपियां में तीन आतंकी हुए ढेर
जम्मू कश्मीर के शोपियां व बडगाम में सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच फरवरी 19 की सुबह मुठभेड़ हुई है जिसमें एसपीओ शहीद हो गए हैं। गौरतलब है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान पहली मुठभेड़ शोपियां में हुई जहां सेना ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया वहीं, बडगाम की दूसरी मुठभेड़ में एसपीओ के शहीद होने की खबर है। साथ ही सुरक्षा बलों ने जानकारी दी है कि पुलवामा के न्यू कॉलोनी से रिक्रूट हुए नए आतंकी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।