
फोटोः Twitter (Akshay Kumar)
बेयर ग्रिल्स के शो 'इंटू द वाइल्ड' में लगी अभिनेता अक्षय कुमार को चोट, बताया स्मृति चिन्ह
विश्व प्रख्यात बेयर ग्रिल्स 'इंटू द वाइल्ड' शो में भारतीय अभिनेता अक्षय कुमार बेयर के साथ एडवेंचर करते दिखाई देंगे। यह शो सितम्बर 14 को डिस्कवरी चैनल पर और सितम्बर 11 को डिस्कवरी प्लस (Discovery+) पर प्रसारित होगा। इस एडवेंचर के दौरान रोप लैडर पर चढ़ाई करते हुए अक्षय कुमार को चोट भी लग गई थी, जिसका ज़िक्र वे शो के दौरान करेंगे। शो पर चोट लगने की वजह से वे अपनी चोट को एक स्मृति चिन्ह बतायेंगे। शो का ट्रेलर देखने हेतु यहाँ क्लिक करे