
फ़ोटो: TV9 Bharatvarsh
बीएमडब्ल्यू की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी iX भारत में लॉन्च
BMW ने अपनी पहली BMW IX ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में 1.15 करोड़ रुपये कीमत पर ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है। BMW IX के साथ भारत में प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करने वाली है। इसकी डिलिवरी भारत में अगले साल अप्रैल से शुरु होने वाली है। माना जा रहा है कि BMW IX का भारत में मौजूद मर्सिडीज-बेंज इक्यूसी, ऑडी ई-ट्रॉन एसयूवी और स्पोर्टबैक और जगुआर आई-पेस को कम्पीट करेगी।