
फ़ोटो: The Statesman
बिहार में खुलेंगे कक्षा पहली से पांचवी के स्कूल, करना होगा कोविड नियमों का पालन
देशभर में कोरोना काल के चलते बंद हुए स्कूल और विश्वविद्यालय धीरे-धीरे फिर से खोले जा रहे हैं। इसी बीच बिहार शिक्षा विभाग ने भी संकट प्रबंध समूह के परामर्श के बाद मार्च 1 से कक्षा पहली से पांचवी के छात्रों के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी है शिक्षा विभाग ने प्राथमिक स्कूलों को कोविड नियमों का पालन करने का आदेश दिया है। प्राथमिक शिक्षा के निदेशक रंजीत कुमार सिंह ने कहा, "नए छात्रों को दाखिला देने के लिए मार्च में राज्य भर के 72,000 सरकारी स्कूलों में एडमिशन अभियान चलाया जाएगा।”