
फ़ोटो: Indiatoday
बीकेसी ग्राउंड पर शिंदे का कब्जा, शिंदे गुट मनाएगा दशहरा
मुंबई में होने वाले विशाल दशहरा महोत्सव के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना को बीकेसी के एमएमडीआरए ग्राउंड की परमिशन मिल गई है। उद्धव गुट की शिवसेना का मैदान से भी हक चला गया है और यह उद्धव के लिए बड़ा झटका भी है। हालांकि शिंदे गुट यह रैली शिवाजी पार्टी में करना चाहता है जिसका निर्णय अभी बीएमसी ने नहीं लिया है। शिंदे गुट की माने तो शिवाजी पार्क की परमिशन मिलने पर कार्यक्रम वहां किया जाएगा।