
फोटो: QWM
बिना किसी लपारवाही के जमकर मनाएं नए साल का जश्न
पूरी दुनिया जनवरी एक को नए साल के जश्न में सराबोर है। हर तरफ हर्ष और उल्लास का माहौल है लेकिन इस के साथ कोरोना की तीसरी लहर का खतरा भी लगातार बढ़त जा रहा है। ऐसे में आवश्यक है कि इस जश्न में हम सभी कोरोना नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें। इस जश्न के माहौल में भी हमें कोरोना को निमंत्रण देने से बचना होगा और इसके लिए आवश्यक है कि हम किसी कोरोना नियमों की अनदेखी ना करें।