
फोटो:Zeenews.com
बीते 24 घण्टे में मिले अब तक के सर्वाधिक 90 हज़ार से अधिक कोरोना संक्रमित
कोरोना संक्रमण के मामलों में अब तक कुल 41,13,812 कोरोना संक्रमितों के साथ भारत अब विश्व में दूसरे पायदान में पहुंच गया है, जिसमें 31,80,866 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके है। चिंताजनक बात यह है कि सितंबर 5 से लेकर सितंबर 6 के बीच सिर्फ 24 घण्टे में देश में अब तक के सर्वाधिक 90,633 संक्रमित पाए गए है और 1065 लोगों की मौत हो चुकी है। आईसीएमआर द्वारा दिये गए आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घण्टे में 10,92,654 टेस्ट भी किये गए है।