
फोटो: Business Standard
बीते 24 घंटो में देश में मिले 12,428 नए कोविड मामले
देश में बीते 24 घंटो में कोरोना के 12,428 नए मामले सामने आए हैं। यह अक्टूबर 25 को मिले मामलों से दो हज़ार कम है। बीते 24 घंटों में देशभर में कोरोना से 356 लोगों की जान गई है, जबकि 15,951 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौटे हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,35,83,318 हो गई है। फिलहाल देश में 1,63,816 सक्रिय कोरोना मामले हैं जबकि रिकवरी रेट 98.19 फीसदी पर है।